B.M.G. Degree College

श्री एन0 पी0 सिंह (संस्थापक /प्रबन्धक)

प्रबंधक संदेश -

कश्यपस्य कुलेजातो बच्चा सिंहो जनैः श्रुतः।
तदीयोहि तनूजन्मा जातो राज बहादुरः।। 1।।

तत्पत्नी शान्ती देवी पुत्ररत्नमजीजनत्।
श्री नरेन्द्र प्रतापोऽयं नाम्ना लोकेषु विश्रुतः।। 2।।

महाविद्यालयस्यास्य स्थापनां कृतवान सुधी।
नूनं ज्ञान यज्ञस्य विज्ञानं मोमुदीतितम् ।। 3।।

बी0 एम0 जी0 डिग्री कालेज के संस्थापक/प्रबन्धक इन्जीनियर श्री एन0 पी0 सिंह जी ने वेदोक्त तन्मे मनः शिवसंकल्पमस्तु (मेरा मन शुभ संकल्पों वाला हो) से प्रेरित होकर इस महाविद्यालय की नींव रखी इनके सराहनीय प्रयासों के माध्यम से प्रयाग से 35 किमी सुदूर दक्षिणांचल मे पवित्र तमसा नदी के पश्चिमी छोर पर अवस्थित बघेड़ा ग्राम में इस महान शिक्षा मन्दिर की स्थापना 2012 में की गयी जिसे आज उस क्षेत्र में आदर्श विद्या मन्दिर के रूप में जाना जाता है। प्रबन्धक श्री एन0 पी0 सिंह जी के कुशल नेतृत्व एवं विज्ञ मार्गदर्शन में आज यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के छात्र / छात्राओं के लिये शिक्षा के द्वारा उन्हे अग्रणी बनाने हेतु तत्पर है। मकैनिकल में इन्जीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् प्रबन्धन के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करते हुए जापान, जर्मनी जैसे विकसित राष्ट्रों में भारत सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से सामाजिक एवं व्यावहारिक कार्यो का अनुभव प्राप्त किया तत्पश्चात प्रेरित होकर भारतीय महिला ग्रामोद्योग संस्थान की नींव रखी। आज यह संस्था सम्पूर्ण भारतवर्ष में अपने सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से जानी जाती है। इस संस्थान द्वारा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है जिससे हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे है और उनके अन्दर स्वावलम्बन की भावना जागृत हो रही है। इसी कड़ी में बी0 एम0 जी0 संस्थान द्वारा बी0 एम0 जी0 डिग्री कालेज की स्थापना का शुभ संकल्प लेते हुए 09-12-2008 को तात्कालिक " आयुक्त " इलाहाबाद मण्डल श्री डी0 एन0 दुबे एवं हमारे यशस्वी " प्रबन्धक " श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह जी के द्वारा इसकी आधारशिला रखी गयी । इतना श्रेष्ठ और पुनीत कार्य करने का अवसर शायद सभी को प्राप्त नही होता । 2014-15 में महाविद्यालय को प्रारम्भ में कला संकाय के अन्तर्गत स्नातक स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई और विगत तीन वर्षो में हमारे प्रबन्धक द्वारा अनवरत् प्रयासों के माध्यम से इस महाविद्यालय में तीन और संकायों में वृद्धि हुई। आज इस महाविद्यालय में कला संकाय के साथ साथ विज्ञान संकाय में वाणिज्य संकाय और शिक्षा संकाय में विद्यार्थीगण विद्या अर्जन कर रहे हैं।

संदेश

(शिक्षित छात्र - उज्जवल भविष्य )

विद्या ददाति विनयम् इसी मूल अवधारणा से यह महाविद्यालय इस आशय के साथ संचालित किया जा रहा है कि छात्र/छात्राओं में विद्या के प्रसार के साथ ही साथ नैतिकता का विकास सम्भव हो सके जिससे वे स्वावलम्बन के साथ.साथ समाज के प्रति भी उत्तरदायी बने रहे तथा देश.विदेश की आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जुड़कर शिक्षा की मूल धारा से जुड़े रहे।

दूरदर्शिता एवं अभियान

प्रयाग के सुदूरवर्ती दक्षिणांचल क्षेत्र में शिक्षा की लौ जलाकर अज्ञानरूपी तिमिर को दूर कर ज्ञान रूपी रश्मि के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र को आलोकित करने का जो अभियान प्रारम्भ हुआ है वह सतत़् निर्बाध रूप से अग्रसर होता रहेगा जिससे गरीब, वंचित क्षेत्र के छात्र /छात्राओं हेतु पठन पाठन सुलभ हो सकें। इसी आकांक्षा के साथ इस महाविद्यालय को भविष्य में प्रयागराज का प्रधान शिक्षा मन्दिर बनाने की योजना के साथ सतत् प्रयत्नशील हैं।

 

मुख्य पदाधिकारी

नामविषयपदचित्र
डॉ0 अल्प नारायण त्रिपाठीसंस्कृतसंस्थापक प्राचार्य
डॉ0 अल्प नारायण त्रिपाठी
डॉ0 सत्यप्रकाश शुक्लसंस्कृतप्राचार्य/विभागाध्यक्ष
डॉ0 सत्यप्रकाश शुक्ल

 

कला संकाय

क्र0नामविषयपदचित्र
01डॉ0 अनिल कुमार पाठकहिन्दी साहित्यसहायक आचार्य
डॉ0 अनिल कुमार पाठक
02डॉ0 सच्चा प्रसाद मिश्रसंस्कृतसहायक आचार्य
डॉ0 सच्चा प्रसाद मिश्र
03श्रीमती सविता शुक्लाराजनीति विज्ञानंसहायक आचार्य
श्रीमती सविता शुक्ला
04डॉ0 पूनम द्विवेदीअंग्रेजीसहायक आचार्य
डॉ0 पूनम द्विवेदी
05डॉ0 एकता तिवारीसमाजशास्त्रसहायक आचार्य
डॉ0 एकता तिवारी
06डॉ0 पूनम पाण्डेयगृह विज्ञानंसहायक आचार्य
07श्री विजय सिंहप्राचीन भारतीय इतिहाससहायक आचार्य
श्री विजय सिंह
08श्री संजय शर्माशिक्षाशास्त्रसहायक आचार्य
09श्री अभिषेक कुमार त्रिपाठीशिक्षाशास्त्रसहायक आचार्य
10श्री विकास कुमार पलअर्थशास्त्रसहायक आचार्य
11श्री प्रभात कुमार मिश्रहिन्दीसहायक आचार्य
12सुश्री ज्योतिअर्थशास्त्रसहायक आचार्य

 

विज्ञान संकाय

क्र0नामविषयपदचित्र
01श्री सोहनपाल शर्माजन्तु विज्ञानसहायक आचार्य
02श्री अरुण कुमारगणितसहायक आचार्य
Image
03सुश्री दीक्षा मारवाड़ीजन्तु विज्ञानसहायक आचार्य
Image
04श्री लवकुश कुमार द्विवेदीबनस्पति विज्ञानसहायक आचार्य
Image
05श्री विकाश कुमाररसायन विज्ञानसहायक आचार्य
Image
06श्री मुकेश कुमार गुर्जरभौतिक विज्ञानसहायक आचार्य
Image

 

वाणिज्य संकाय

-श्री रुपेश जी सिंहकामर्सप्रवक्ता
Image

 

शिक्षण प्रशिक्षण संकाय

क्र0नामविषयपद
01श्री विजय कुमार मिश्रसामाजिक विज्ञानप्रवक्ता
02श्री जय नाथ यादवशिक्षा के आधारप्रवक्ता
03सुश्री निशाविज्ञानप्रवक्ता
04सुश्री लाजवंती सांवलेगणितप्रवक्ता
05भीमसेन चौरसियाभाषाप्रवक्ता
06श्रीमती लिपिका बोसकलाप्रवक्ता
07श्री वागीश द्विवेदीशारीरिक शिक्षाप्रवक्ता
08श्री अशोक कुमार पटेलअंग्रेजीप्रवक्ता
09श्री पप्पू सिद्दीकीविज्ञानप्रवक्ता

 

कर्मचारी

क्र0नामपद/विवरण
01श्री अजय कुमार पाण्डेयकार्यालय अधीक्षक एवं संगणक
02श्री शीतला प्रसाद दुबेवरिष्ठ लिपिक
03श्री शैलेन्द्र कुमार पाण्डेययू.पी.आर.टी.ओ.यू. सहायक
04श्री सुदीप निगमलिपिक
05श्री आयुष मिश्राकार्यालय सहायक
06श्री राम तिवारीपरिचारक
07श्री बब्बू लालचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
  • Address : B.M.G Degree College Vill Baghera, Post Dharwara Tehsil Karchhana, Prayagraj, Uttar Pradesh, India.
  • Address : 0532-2256132 / +91-9935212347
  • Email : bmgdegreecollage@gmail
  • Mr Dharmendra Singh : Mob: +91-9559559794